Tweet Your Love Story Contest जीत कर दें अपने वैलेंटाइन को तोहफा

"प्यार की दो चार घड़ी होती है... चाहे थोड़ी भी हो ये उम्र बड़ी होती है... "
वाकई हेमंत दा के मुंह से यह गीत सुनना हर बार एक नायाब अनुभव होता है.
प्यार का इजहार करने के लिए लोग लंबे लंबे खत लिखा करते हैं, और कुछ हैं कि चुप रह कर ही सब कुछ कह देते हैं.
एक बीच का रास्ता भी होता है... नपे तुले शब्दों में अपनी बात कहने का. वैसे भी आज की फटाफट स्टाइल में इससे ज्यादा मुमकिन नहीं होता.
पेंगुइन इंडिया ने एक प्रतियोगिता आयोजित की है.
इसमें आपको अपनी लव स्टोरी ट्वीट करनी है.

अपनी स्टोरी कैसे भेजे?
अपनी स्टोरी लिखें. उसे एक बार पढ़ें. ज़रूरी लगे तो एक बार और पढ़ें और अपने ट्विटर एकाउंट से पोस्ट कर दें.
हां एक बात का ख्याल ज़रूर रखें स्टोरी के शुरू में @Penguinindia ज़रूर टाइप करें.

कितने शब्दों में?
ट्विटर पर कहानी लिखनी है, जाहिर है 140 कैरेक्टर ही होंगे. इसमें आपको @Penguinindia भी लिखना है. इसलिए कैरेक्टर लिमिट का आपको यहां भी ख्याल रखना होगा.
तो फिर देर किस बात की - स्टोरी लिखें, ट्वीट करें और जीत कर अपने वैलेंटाइन को इंप्रेस करें. यह बात लव गुरु ही नहीं पेंगुइन इंडिया का भी कहना है. ऑल द बेस्ट.

कब तक?
जाहिर है वैलेंटाइंस डे से पहले. स्टोरी पोस्ट करने की अंतिम तिथि है - 13 फरवरी 2012.

No comments:

Post a Comment

Submit your story : CLICK to MAIL

Template by : www.urblogtemplates.com

Back to TOP