रोमांटिक मंथ और प्यार का टाइम टेबल


फरवरी का पूरा महीना प्यार के नाम होता है. ज्यादातर लोगों को सिर्फ वैलेंटाइंस डे के बारे में ही मालूम होता है, लेकिन उसके पहले और बाद में कई खास दिन होते हैं और उस दिन की कुछ खास रस्म होती है। तो आइए जानते हैं इस महीने किस दिन किस रस्म का रिवाज है -


  • 7 फरवरी : यह दिन रोज डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन आप अपनी भावनाओं को जताने के लिए अलग-अलग रंगों के गुलाबों की मदद ले सकते हैं, जैसे प्यार के लिए लाल और दोस्ती के लिए पीला गुलाब. 
  • 8 फरवरी - इस दिन को प्रपोज डे के रूप में मनाते हैं। प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार का इजहार करते हैं। अगर आप किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो इससे बेहतरीन मौका नहीं मिलेगा.
  • 9 फरवरी - इसे चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन अपने प्यार को चॉकलेट देकर अपने संबंधों में मिठास को महसूस करने का रिवाज है. 
  • 10 फरवरी - टेडी डे, जिसमें टेडी टॉयज देने के बहाने प्यार को और गहरा किया जा सकता है. 
  • 11 फरवरी - प्रॉमिस डे. जी हां, सच्चे प्रेमी प्रॉमिस डे पर एक-दूसरे से प्यार निभाने का वादा करते हैं. 
  • 12 फरवरी - किस डे यानि किस के जरिए प्यार जताने का दिन. 
  • 13 फरवरी - हग डे, साथी को जादू की झप्पी देने का दिन.  
  • 14 फरवरी - वेलेंटाइन डे, इसे तो सभी जानते हैं, प्यार करने वाले भी और प्यार के दुश्मन भी. मोहब्बत में फना हो जाने वालों के लिए साल का सबसे बड़ा दिन.
  • 15 फरवरी - इस दिन जरा संभल कर रहें, क्योंकि स्लैप डे है. इस दिन खुल कर जूते और सैंडल चल सकते हैं. 
  • 16 फरवरी - किक डे के रूप में मनाया जाता है. अपने प्रिय को प्यार से किक करें और खट्टी-मीठी नोक-झोंक का खूब मजा लें. 
  • 17 फरवरी - परफ्यूम डे, इस दिन फूल और इत्र गिफ्ट कर प्यार की खुशबू का मजा लें.
  • 18 फरवरी - फ्लर्टिंग डे. प्यार के साथ फ्लर्ट करने की आज के दिन पूरी छूट मिलती है. 
  • 19 फरवरी - कन्फेशन डे. इस दिन अपनी सारी गलतियों को अपने प्यार के सामने कन्फेस करें और लगे हाथ उन गलतियों को न दोहराने का वादा करें। जाहिर है इससे रिश्ता मजबूत तो होगा ही.
  • 20 फरवरी - मिसिंग डे, इसे इश्क का होलिडे भी कह सकते हैं. एक दिन आप प्यार से दूर रहें और एक दूसरे के साथ गुजारे हर लम्हे को तह दिल से याद करें. चाहें तो पूरे दिन मिस यू का मैसेज भी भेज सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

Submit your story : CLICK to MAIL

Template by : www.urblogtemplates.com

Back to TOP