उन्हें मनाना इतना भी मुश्किल नहीं

सिर्फ वैलेंटाइन डे ही नहीं, फरवरी का पूरा महीना प्यार के नाम होता है. प्यार के इस खास दिन का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. अगर इस वैलेंटाइंस डे को खास बनाने का ख्याल है तो आपको अभी से तैयारी में जुट जाना होगा. अभी आपके हाथ में पूरे दो हफ्ते हैं.
इस पीरियड के हर लम्हे को कोशिश करें कि इतना खास हो कि मेमोरी में यह लाइफ टाइम बिलकुल फ्रेश महसूस हो.

अगर आपका हमसफर रूठ गया हो तो उसे मनाने के लिए दो हफ्ते का इंतजार न करें. उसके लिए हर रोज़ कोशिश करें. उसे मनाने के लिए ऐसे तरीके अपनाएं कि जिंदगी के बाकी हिस्से में मनाना भी सेलीब्रेशन बन जाए.
आप हर रोज के लिए कोई नया तरीका सोचें जिससे रिश्तों में सुधार होता जाए और उस दिन ऐसा लगे मानो आप बस एक दूजे के लिए बने हैं.
विजनरी लोग सिर्फ राजनीति, समाज या बिजनेस में ही नहीं होते हैं - प्यार के क्षेत्र में भी विजनरी होना पड़ता है - तभी तो एक दिन आप भी लीजेंड बन सकते हैं.
दूरदर्शिता का तकाजा यही है कि वेलेंटाइंस डे से पहले ही अपने सारे मनमुटाव, तकरार, खटास और रंजिशे मिटा डालें।
माफी का दौर, खूबसूरत अल्फाज़ और जुमलों की मदद से और वक्त से पहले ही शुरू करना निश्चित तौर पर अक्लमंदी की बात होगी.

No comments:

Post a Comment

Submit your story : CLICK to MAIL

Template by : www.urblogtemplates.com

Back to TOP